नौ मुखी रुद्राक्ष नवशक्ति संपन्न नवदुर्गा का प्रतिनिधि है. इसे भैरव का स्वरूप माना जाता है. यह रुद्राक्ष माँ दुर्गा के स्वामित्व में उनकी नौ शक्तियों को अपने में समाहित किए हुए है. इस रुद्राक्ष को धारण करने से शक्ति का आशीर्वाद एवं सानिध्य प्राप्त होता है. व्यक्ति में सहनशीलता, वीरता, साहस तथा शक्ति की वृद्धि होती है. नौ मुखी रुद्राक्ष को नवग्रहों तथा नवनाथों एवं नवधा भक्ति से परिपूर्ण माना गया है. नौ मुखी रुद्राक्ष शक्ति व भैरव का स्वरूप माना गया है इस कारण अनेक प्रकार की साधनाओं में सफलता के लिए इसे उत्तम माना जाता है. इसका उपयोग करने से सहनशीलता एवं साहस में वृद्धि होती है.
नौ मुखी रुद्राक्ष के लाभ | Benefits of Nau Mukhi Rudraksha
नौ मुखी रुद्राक्ष अदभुत शक्तियाँ तथा सुख-शांति प्रदान करने वाला होता है. इसे उपयोग में लाने से व्यापार एवं व्यवसाय में वृद्धि होती है तथा शत्रुओं का नाश होता है. इसे पहनने से अकाल-मृत्यु का भय भी समाप्त होता है. नौ मुखी रुद्राक्ष का सत्तारुढ़ ग्रह केतु है अत: यह केतु के बुरे प्रभावों से मुक्त करता है. इसे उपयोग में लाने से व्यक्ति के भीतर शक्ति का संचार होता है, कर्मठता तथा आत्मविश्वास में इज़ाफा होता है. मन से किसी भी प्रकार के भर को दूर करता है तथा सभी प्रकार की चिंताओं से मुक्ति दिलाता है.
नौ मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ | Health benefits of Nau Mukhi Rudraksha
नौ मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से या उपयोग में लाने से फेफड़ों से संबंधित समस्याओं, आंखों में दर्द, त्वचा रोग, शरीर में दर्द इत्यादि से मुक्ति दिलाता है.
नौ मुखी रुद्राक्ष का मंत्र | Nau Mukhi Rudraksha Mantra
ॐ ह्रीम हूम नमः
नवममुखी रूद्राक्ष की मां दुर्गा स्वामिनी है. भैरव स्वरूप इस रूद्राक्ष का संचालक ग्रह केतु है. इसे "ॐ दुं दुर्गाय नम:" मंत्र का जप करते हुए धारण कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment