दस मुखी रुद्राक्ष | Dus Mukhi Rudraksha
दस मुखी रुद्राक्ष को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है. यह दसों दिशाएँ, दस दिक्पालों का प्रतीक है. इसके सत्तारुढ़ ग्रह नव-ग्रह हैं. मान्यता है कि इस रुद्राक्ष में भगवान विष्णु के दस अवतारों की शक्तियां समाई हुई हैं. इस दशममुखी रुद्राक्ष को उपयोग में लाने से व्यक्ति समाज में सम्मान और कीर्ति प्राप्त करता है. इसे धारण करने से व्यक्ति के सभी भय का नाश होता है तथा उसे सुख एवं सम्पत्ति की प्राप्ति होती है.
दस मुखी रुद्राक्ष के लाभ | Benefits of Dus Mukhi Rudraksha
धन, प्रतिष्ठा को देने वाला यह दशम मुखी रुद्राक्ष व्यक्ति की सभी कामनाएँ पूर्ण करता है. यह विघ्न-बाधाओं को दूर करके समस्त विपत्तियों का नाश करता है. दस मुखी रुद्राक्ष तंत्र- मंत्र के बूरे प्रभावों से मुक्त करता है इसे धारण करने से धारक को दिव्य शक्तियां प्राप्त होती हैं. व्यक्ति भूत , पिशाच जैसी बूरी बाधाओं से मुक्त रहता है.
दस मुखी रूद्राक्ष के स्वामी दशावतारी विष्णु भगवान हैं सभी प्रकार के दोषों को नष्ट करने वाले हैं. इस रूद्राक्ष की पूजा करने से गृह शांति प्राप्त होती है.राजकीय कार्यो में सफलता मिलती है राजनैतिक क्षेत्र में प्रतिष्टा मिलती है.
दशममुखी रुद्राक्ष दुर्लभ किस्म का रुद्राक्ष है इसके प्रभाव की वजह से कष्ट समाप्त होते हैं किसी भी तरह का काला जादू और बुरी नज़र दूर रहती है. यह बहुत शक्तिशाली माना जाता है यह रूद्राक्ष दिशात्मक दोष को भी दूर करने में सहायक है. अदालती मामलों, मुकदमों एवं विवादों को सुलझाने में बहुत लाभदायक है.
दस मुखी रुद्राक्ष का मंत्र
इस दशम मुखी रुद्राक्ष को रविवार के दिन "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जप करते हुए गले या बाजू में धारण करना चाहिए. ‘श्री नारायणाये श्री विष्णवे नमः’, ‘ॐ ह्रीम नमः नमः’
दस मुखी रुद्राक्ष स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Dus Mukhi Rudraksha
दस मुखी को धारण करने से सर्व कार्य सिद्ध हो जाते हैं. दिमागी रोग , चिंता का नाश करता है, संतान प्राप्ति में सहायक होता है.
No comments:
Post a Comment