दो मुखी रूद्राक्ष | Do Mukhi Rudraksha
दो मुखी रूद्राक्ष अर्धनारीश्वर अर्थात शिव और शक्ति का स्वरूप है. दो मुखी रूद्राक्ष चंद्र देव का प्रतिनिधित्व करता है, चंद्र की शांति एवं उससे संबंधी पीडा़ एवं रोग से मुक्त करने में सहायक होता है. दोमुखी रूद्राक्ष को धारण करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है तथा दांपत्य जीवन में सुख, शांति प्राप्त आती है. इसे धारण करने वाले को वैभव की प्राप्ति होती है गोवध जैसे पाप से मुक्ति मिलती है.
द्विमुखी रूद्राक्ष के लाभ | Benefits of Do Mukhi Rudraksha
द्विमुखी रुद्राक्ष धन-धान्य और सत्संगति से युक्त होकर शांत व पवित्र गृहस्थ जीवन का आशीर्वाद प्रदान करता है. वैवाहिक जीवन में होने वाले क्लेशों एवं मनमुटाव के निवारण हेतु यह दोमुखी रुद्राक्ष अत्यंत उत्तम माना गया है. इसको धारण करने से चंद्रमा की अनुकूलता से मानसिक शांति मिलती है यह विशेष रूप से गुरु-शिष्य, पिता-पुत्र व मित्रों के संबंधों में मतभेदों को दूर करता है.
दो मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Do Mukhi Rudraksha
शिव तथा पार्वती का रूप द्विमुखी रुद्राक्ष धारण करने से वात संबंधी रोगों से मुक्ति मिलती है. मोटापा, नेत्र दोष, हृदय, फेफड़े इत्यादि रोगों को दूर करने में सक्षम है.
दो मुखी रुद्राक्ष मंत्र | Do Mukhi Rudraksha Mantra
ॐ नमः शिवाय दो मुखी रुद्राक्ष को सोमवार के दिन ‘ॐ अर्धनारीश्वर देवाय नम:’ मंत्र का जप करते हुए धारण किया जाता है.
No comments:
Post a Comment