27 December 2015

एकमुखी रूद्राक्ष | Ek Mukhi Rudraksha 

एकमुखी रूद्राक्ष | Ek Mukhi Rudraksha एक मुखी रुद्राक्ष का प्रतीक भगवान शिव को माना जाता है तथा इस एकमुखी रुद्राक्ष का सतारुढ़ ग्रह सूर्य है अत: सूर्य द्वारा शुभ फलों की प्राप्ति तथा सूर्य की अनुकूलता हेतु इसे धारण किया जाता है. एक मुखी रुद्राक्ष भगवान शिव का रूप है. एक मुखी रुद्राक्ष आध्यात्मिकता का प्रकाशक बनकर मुक्ति का मार्ग प्रश्स्त करता है. इसे पूजने तथा धारण करने से व्यक्ति के समस्त दुखों एवं पापों का शमन होता है तथा शांति एवं सुख प्राप्त होता है. एक मुखी रूद्राक्ष के लाभ | Benefits of Ek Mukhi Rudraksha एक मुखी रूद्राक्ष में भगवान शिव विराजमान रहते है. इसे धारण करके मनुष्य भगवान शंकर की कृपा को प्राप्त करता है. जहाँ यह होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है. एक मुखी रूद्राक्ष धारण करने से शत्रु पराजित होते हैं तथा अकाल मुत्यु का भय समाप्त हो जाता है. इसके पूजन से सभी कुछ प्राप्त हो जाता है. एक मुखी रुद्राक्ष के स्वास्थ्य लाभ | Health Benefits of Ek Mukhi Rudraksha एक मुखी रुद्राक्ष का उपयोग करने से नेत्रों की ज्योती तीव्र होती है. सिरदर्द , हृदय रोग , नजर दोष ,उदर संबंधी रोग जैसी अनेक व्याधियों से छुटकारा मिलता है. स्नायु रोग ,अतिसार से संबंधित रोगों को दूर करने में एक मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होता है. एक मुखी रूद्राक्ष का रूप | Appearance of Ek Mukhi Rudraksha एक मुखी रूद्राक्ष गोलाकार रूप में तथा काजू दाना रूप वाला भी होता है. गोलाकार रूपी रुद्राक्ष मिलना दुर्लभ होता है. एक मुखी श्वेत रुद्राक्ष बेहद उत्तम माना जाता है. एक मुखी रुद्राक्ष का मंत्र | Ek Mukhi Rudraksha Mantra ॐ नमः शिवाय , ॐ नमः ह्रीम

No comments:

Post a Comment